
Credits: BCCI/X
भारत ने 2024 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी के दम पर खिताब अपने नाम किया। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था। गेंदबाजों का यह बेहतरीन प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ जारी वाइट बॉल सीरीज में भी जारी है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में वरूण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर 7 विकेट से अपने नाम किया है। इस आर्टिकल में हम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे।
टी-20ई में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज
3. भुवनेश्वर कुमार-90 विकेट (87 मैचों में)
स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में शानदार गेंदबाजी कराते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 23.10 की औसत से 6.96 की शानदार इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं।