arshdeep singh surpasses bhuvneshwar kumar to become india s leading wicket taking pacer in t20i

Credits: BCCI/X

भारत ने 2024 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी के दम पर खिताब अपने नाम किया। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था। गेंदबाजों का यह बेहतरीन प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ जारी वाइट बॉल सीरीज में भी जारी है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में वरूण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर 7 विकेट से अपने नाम किया है। इस आर्टिकल में हम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। 

टी-20ई में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज 

3. भुवनेश्वर कुमार-90 विकेट (87 मैचों में)

bhuvneshwar kumar

स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में शानदार गेंदबाजी कराते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 23.10 की औसत से 6.96 की शानदार इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं।