1. अर्शदीप सिंह-97 विकेट (61 मैचों में)
इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए पहले T20I में 2 विकेट अपने नाम करते हुए अर्शदीप सिंह ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह 61 मैचों में 17.80 की औसत के साथ 8.27 की इकॉनमी से 97 विकेट लेकर भारत की ओर से टी-20ई इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सिंह ने कोलकाता में खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज करते हुए युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है।