Most economical

T20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस मेगा  टूर्नामेंट के अधिकांश समय गेंदबाजों का दबदबा रहा है। चाहे वह अमेरिका की मुश्किल पिचों पर हो या वेस्टइंडीज की धीमी गति से स्पिन करने वाली पिचों पर, दुनिया के टॉप गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजों पर हावी रहे हैं। । इसका एक सबूत न्यूजीलैंड और  पापुआ न्यू गिनी  के बीच खेले गए में देखने को मिला। उस मुकाबले में कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर के अपने शानदार स्पेल में चार ओवर मेडन कराकर टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे किफायती ओवर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच सबसे किफायती स्पेल पर नजर डालेंगे। 

T20 वर्ल्ड कप इतिहास के तीन सबसे किफायती स्पेल 

लॉकी फर्ग्यूसन बनाम PNG

article thumbnali 2 2

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में शानदार स्पेल करवाते हुए  टी20 इतिहास का सबसे किफायती स्पेल कर डाला था। कीवी तेज गेंदबाज ने पीएनजी को 78 के मामूली कुल तक सीमित रखने के लिए तीन विकेट लेते हुए चार मेडन फेंके। फर्ग्यूसन ने असद वाला, चाड सोपर और चार्ल्स अमिनी को आउट किया।