
Credit: ICC
आज से ठीक 3 बरस पहले आज ही के दिन यानी 2 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए सीरीज का पांचवें टेस्ट मुकाबले में टेस्ट इतिहास का सबसे मंहगा ओवर करवाया था। उनके उस ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 35 रन बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह ने की थी स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई
1 जुलाई 2022 को शुरु हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। पंत ने 111 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे। हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले वह रूट का शिकार बने।
मगर आउट होने से पहले पंत ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 222 रनों की मजूबत साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाल लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से रवींद्र जडेजा नाबाद 83 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी बिना खाता खोले उनका साथ दे रहे थे।
दूसरे दिन की शुरुआत में रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि उसके बाद इंग्लैंड ने नया बॉल से रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेज दिया। जडेजा 104 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। उनके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बुमराह ने स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाकर इतिहास रच दिया। बुमराह ने इस ओवर की चार चौके और 2 छक्क जड़कर यह कारनामा किया। इसके साथ ही स्टूअर्ट ब्रॉड टेस्ट में सबसे मंहगा ओवर करने वाले गेंदबाज बने गए। उन्होंने इस मामले में रॉबिन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने एक ओवर में 28 रन खर्च किए थे।
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन
35 रन - जसप्रीत बुमराह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (भारत बनाम इंग्लैंड, 2022)
28 रन - ब्रायन लारा बनाम रॉबिन पीटरसन (वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2003)
28 रन - जॉर्ज बेली बनाम जेम्स एंडरसन (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2013)
28 रन - केशव महाराज बनाम जो रूट (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 2020)
27 रन - शाहिद अफरीदी बनाम हरभजन सिंह (पाकिस्तान बनाम भारत, 2006)