qarshdeep

Credit: BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 2 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास सेशन में जमकर पसीना बहाती नजर आ रही है। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे मैच से पहले एक फैन को स्नैपचैट पर ट्रोल करते नजर आए। 

अर्शदीप सिंह ने फैन को किया स्नैपचैट पर ट्रोल 

भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 2 जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने स्नैपचैट आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान फैन को मजेदार जवाब देते हुए सुर्खियां बंटोरी है। दरअसल फैन ने अर्शदीप सिंह को ट्रोल करने की मंशा से उनकी स्टोरी पर रिप्लाई करते हुए सवाल किया 'पाजी घूमने से कुछ नहीं होता, मैच जीताओं।" फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए अर्शदीप सिंह ने लिखा "ओके, बेटा जी।" इसके बाद अर्शदीप सिंह ने इस रिप्लाई को अपनी स्टोरी पर शेयर किया। 

story

एजबेस्टन टेस्ट में मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका 

वर्कलोड के चलते दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलने मुश्किल है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। मैच से पहले भी अभ्यास सेशन के दौरान अर्शदीप सिंह ने नेट पर जमकर गेंदबाजी की है। साथ ही बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा सकते हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करने की मंशा से एजबेस्टन में उतरने वाली है। हालांकि इस मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। टीम ने अब तक यहां खेले गए 8 में से 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है।