india s proble xi vs england

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी की मंशा से उतरेगी। हालांकि लीड्स टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना संभव है। हम इस आर्टिकल में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालने वाले हैं। 

जसप्रीत बुमराह का खेलना मुश्किल  

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का आगाज 2 जुलाई से होने वाला है। बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव होना निश्चित है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेलेंगे। लीड्स में पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय स्टार गेंदबाजी की जगह आकाशदीप सिंह की एंट्री हो सकती है। वहीं शार्दुल ठाकुर ने पिछले मुकाबले में गेंद और बल्ले के साथ प्रभावित करने में नाकाम रहे थे।

ऐसे में उनकी दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले छुट्टी होना तय माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबित शार्दुल ठाकुर की जगह ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

ये भी पढ़े: एमएस धोनी की जगह लेंगे संजू सैमसन, IPL 2026 से पहले CSK ने दिखाई दिलचस्पी

दो स्पिनरों के साथ उतरेगी भारतीय टीम 

भारतीय सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन के बार में अपडेट देते हुए बताया था कि भारतीय टीम दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने वाली है। मैच से पहले कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा तीनों स्पिनरों ने नेट पर बढ़िया गेंदबजी की है। साथ ही सुंदर ने काफी देर बल्लेबाजी भी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा के साथ सुंदर भी प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI : 

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह।