पैंट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी

Picture Credit: X

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई है। मिचेल मार्श के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के भी चोट के चलते मेगा टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बना हुआ है। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि अभी तक पैट कमिंस ने गेंदबाजी अभ्यास शुरु नहीं किया है। ऐसे में उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ है। जिसके चलते वर्ल्ड कप विनर टीम को आगामी दिनों में नए कप्तान का ऐलान करना होगा। इस आर्टिकल में हम तीन खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे जो ऑस्ट्रेलिया टीम की अगुवाई कर सकते हैं। 

3 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया टीम में कप्तान की जगह ले सकते हैं

3. ग्लेन मैक्सवेल 

glenn maxwell smashed the fastest 100 in odi world cup in 2023

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। मैक्सवेल ने अपने करियर में अब तक 7 टेस्ट, 145 वनडे और 116 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि इस दौरान उनको एक भी बार टीम की अगुवाई करने का मौका नहीं मिला है। मगर मैक्सवेल को लिस्ट ए क्रिकेट में अगुवाई का बड़ा अनुभव है। उन्होंने अब तक 79 टी-20 मैचों में टीम की अगुवाई कर रखी है।