star india cricketer clears fitness test ahead of asia cup 2025 sportstiger

Picture Credit: X

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले मेगा टी20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें टीम में चुना जा सकता था लेकिन वे भारत के एशिया कप स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 स्टार खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। जिन्हें भारतीय एशिया कप स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे।

3 खिलाड़ी जो एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे

1. श्रेयस अय्यर

shreyas iyer officially joins white ball captaincy race 1

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था और पूरे टूर्नामेंट में शानदार पारियां खेली थीं। हालाँकि, वह भारत के एशिया कप 2025 के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और गिल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

2. यशस्वी जायसवाल

yashasvi jaiswal 3

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार पारियां खेली हैं। हालांकि, भारत के ओपनर के तौर पर संजू सैमसन, गिल और अभिषेक शर्मा जैसे शानदार विकल्प होने के चलते यशस्वी जायसवाल भी भारतीय एशिया कप स्क्वॉड में जगह बनाने से चूक गए।

3. वॉशिंगटन सुंदर

Washington Sundar

हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर भी भारत के एशिया कप के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह बनाने से चूक गए। वॉशिंगटन सुंदर हाल की सीरीज में भारत की वाइट बॉल वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, वह अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन स्पिनरों की मौजूदगी के चलते वॉशिंगटन सुंदर को शानदार प्रदर्शन को चलते भारत के एशिया कप स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे।