prasidh krishna sportstiger

आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा 19 अगस्त को की गई।जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। जिसमें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने की एक साल के लंबे समय के बाद टी-20 टीम में वापसी की और उन्हें उप-कप्तान भी नामित किया गया है। हालांकि आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 3 खिलाड़ियों पर एक नजर डालने वाले हैं। 

एशिया कप में नहीं चुने गए आईपीएल 2025 में कमाल करने वाले तीन खिलाड़ी

1. प्रसिद्ध कृष्ण

prasidh krishna sportstiger

प्रसिद्ध कृष्णा ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 8.27 की शानदार इकॉनमी रेट और 19.52 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि बावजूद इसके उन्हें भारत के एशिया कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। 

2. श्रेयस अय्यर

potd shreyas iyer

श्रेयस अय्यर इस साल आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया बावजूद इसके उन्हेंं टी20ई टीम में नहीं चुना गया। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जीताने के बाद इस साल पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया था। अय्यर ने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 50.33 की औसत और 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे।

3. साई सुदर्शन

sai sudharsan for play of the day

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उन्होंने आईपीएल 2025 में 54.21 की औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक और एक शतक शामिल है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें एशिया कप स्क्वॉड में नहीं चुना गया।