भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला कल यानी 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारत चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। हालांकि पहले टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश नजर आया। पहली पारी में 6 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में 17 रनों पर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शतक आने की संभावना है। इस आर्टिकल में हम आपको 3 कारण बताएंगे कि क्यों विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बना सकते हैं।
3 कारण क्यों विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बना सकते हैं
1. पहले टेस्ट में बेहतरीन डिफेंसीव तकनीक का प्रदर्शन
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में महज 6 रनों पर पवेलियन लौटने वाले विराट कोहली मैच की दूसरी पारी में शानदार टच में नजर आए। दूसरी पारी में विराट कोहली ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए। हालांकि इस पारी दौरान विराट ने शानदार डिफेंसीव तकनीकी का प्रदर्शन किया। मगर मेहदी हसन मिराज की एक सीधी जाती गेंद पर LBW आउट होकर विराट को पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन रिव्यू में नजर आ रहा था कि गेंद विराट के पैड से लगने से पहले बल्ले का किनारा लेकर गई थी। हालांकि विराट ने रिव्यू नहीं लिया था। इसके चलते उनको आउट करार दिया गया।