
Picture Credit: BCCI/IPL
IPL के 17वें सीजन का समापन हो चुका है। 24 मई को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। आईपीएल 2024 में राजस्थान ने पहले आठ मैच जीते, और टूर्नामेंट के दूसरे भाग में, वे अगले सात मैचों में से पांच हार गए।
वहीं हैदाराबाद के खिलाफ हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। अब आगामी आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। जिसके लिए BCCI ने हाल ही में एक प्रस्ताव पर विचार किया है, जिसके तहत एक टीम 3 भारतीय और 1 विदेशी प्लेयर को रिटेन कर सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे प्लेयर के बारे में चर्चा करेंगे जो राजस्थान मेगा ऑक्शन में रिटेन कर सकती हैं।
4 ऐसे प्लेयर जिन्हें राजस्थान मेगा ऑक्शन में रिटेन कर सकती हैं।
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पहले खिलाड़ी होंगे, जिन्हें टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले तीन सत्रों में फ्रेंचाइजी को काफी दो बार प्लेऑफ में पहुंचाया है। आईपीएल 2024 के दौरान, संजू सैमसन ने 15 पारियों में 48.27 की औसत और 153.46 के स्ट्राइक-रेट से 531 रन बनाए, जिससे उन्हें आगामी टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में जगह मिली।