जोस बटलर

jos buttler

इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर ने आईपीएल के पिछले सात संस्करणों में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बटलर को 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने साइन किया था। तब से बटलर ने राजस्थान के लिए कई अहम पारियां खेली है।  आईपीएल के हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल सीजन में  33 वर्षीय निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे थे। फिर भी उन्होंने लगभग 40 के औसत से 359 रन बनाए और 11 पारियों में 140 से ऊपर की स्ट्राइक-रेट।