1. रहमानुल्ला गुरबाज (281 रन 8 पारियों में)

rahmanullah gurbaz

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज अपने साथी इब्राहिम जादरान के साथ टॉप ऑर्डर में शानदार साझेदारी करते हुए अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। गुरबाज ने खेली गई आठ पारियों में तीन अर्धशतकों के साथ 35.12 की औसत से 281 रन बनाए, जबकि उनका स्ट्राइक-रेट 124.33 था।