5 best matches in t20 world cup

Credit: X

टी20 विश्व कप का 2024 संस्करण कुछ ही दिन दूर है। अमेरिका  और वेस्टइंडीज की मेजाबनी में खेले जाने  मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें एक-दूसरे को खिताब के लिए ठक्कर देती नजर आएगी। इस मेगा टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कही रोमांचक मुकाबले खेले गए है। 

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच मुकाबलों की बात करेंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सर्वश्रेष्ठ मैच

भारत बनाम पाकिस्तान, 2007, ग्रुप स्टेज

india v pakistan 2007 final

सूची में पहला मैच 2007 में पहले टी20 विश्व कप में दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला रहा। यह डरबन में खेला गए एक ग्रुप स्टेज का मुकाबला था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी की और रॉबिन उथप्पा के 50 रनों के दम पर 141 का अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगाया। भारत की तरह, पाकिस्तान ने भी बल्ले शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा है। और मुकाबला टाई करने में कामयाब रहा।

इसके बाद विजेता का निर्णय एक  बॉल-आउट  के जरिए किया गया। दोनों टीमों ने बारी-बारी से फुटबॉल जैसे पेनल्टी शूटआउट में स्टंप पर मारा। यहां, भारत के वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और उथप्पा के दमपर बॉल-आउट जीतने में कामयाब रहा।