पैंट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी

Picture Credit: X

19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के वर्ल्ड कप विनर कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते टीम से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कमिंस की चोट को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा अपडेट दिया है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, बने यह करनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं वर्ल्ड कप विनर कप्तान पैट कमिंस 

वनडे वर्ल्ड कप विनर ऑस्ट्रेलियन टीम को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस का चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रिकवर होना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले कमिंस की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 

मैकडोनाल्ड ने एसईएन से बात करते हुए कहा कि "अब तक पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर सके हैं, इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है, इसलिए हमें एक नए कप्तान की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा, "स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं जबकि हम पैट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी टीम बना रहे हैं। वे दोनों ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें हम नेतृत्व पद के लिए देखेंगे।" 

मैकडोनाल्ड ने अपने बयान में आगे कहा "स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन यहां पहले टेस्ट मैच में शानदार रहा है। उन्होंने वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए कप्तानी का विकल्प इन दोनों के बीच है।" गौरतलब है कि पहले ही मिचेल मार्श चोट के चलते मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं जोस हेजलवुड का भी टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम: एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा