
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने पहले दिन तीन कैरेबियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने खास उपलब्धि हासिल की है।
इस आर्टिकल में हम रवींद्र जडेजा से लेकर रविचंद्रन अश्विन तक, यहां पांच भारतीय गेंदबाजों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने सबसे तेजी से 300 टेस्ट विकेट लिए हैं। इस सूची में कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी शामिल हैं।
सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. रविचंद्रन अश्विन-54 टेस्ट मैच
पूर्व भारतीय स्पिनर रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने केवल 54 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था।
2. अनिल कुंबले-66 मैच
अनिल कुंबले, शायद क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे हैं। भारत के इस पूर्व स्टार स्पिनर ने महज 66 मैचों में 300 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में जगह बनाई है।
3. हरभजन सिंह-72 मैच
भारतीय अनुभवी, हरभजन सिंह, इस एतिहासिक लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 72 मैचों में 300 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। हरभजन सिंह ने भारत को अपने कार्यकाल के दौरान कहीं मुकाबले अपनी गेंदबाज के दम पर जिताए है।
4. रवींद्र जडेजा-74 मैच
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना 74वां मैच खेलते हुए अपना 300वां टेस्ट विकेट लिया। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मुकाबले में भी शुरुआती तीन कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को मैच में मजबूती पर पहुंचा दिया है।
5. कपिल देव-83 मैच
भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे करने के लिए 83 मैच लिए।