कल यानी 26 जुलाई से खेलों के महाकुंभ का आगाज फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने जा रहा है। जिसमें दुनियाभर के सैंकड़ों खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में शुरु हुए ओलंपिक गेम्स के बीते 130 सालों के इतिहास में कई ऐसे ऐतिहासिक पल आए है, जिन्होंने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवा दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही उन ऐतिहासिक पलों की बात करने जा रहे है। जिन्होंने ओलंपिक का इतिहास बदल कर रख दिया था।
ओलंपिक के ऐतिहासिक क्षण
पेरिस ओलंपिक 1900: जब पहली बार महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
1900 का ओलंपिक महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा पहला था। महिला एथलीटों को पेरिस खेलों तक ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन 1900 पेरिस ओलंपिक में लॉन टेनिस और गोल्फ प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी इतिहास रच दिया। यह ओलंपिक इतिहास का सबसे ऐतिहासिक पल रहा। इसके बाद लंदन 2012 ओलंपिक ने महिला मुक्केबाजी की शुरुआत के साथ एक नया मील के पत्थर साबित हुआ।