रोम ओलंपिक 1960: जब ओलंपिक खेलों का प्रसारण पहली बार टीवी पर हुआ 

2

1960 रोम ओलंपिक के दौरान पहली बार टेलीविजन प्रसारण की शुरुआत हुई। इसके साथ ही एथलीट को भी ब्रांड एंडोर्समेंट भी मिलने लगे। इसके साथ रोम खेलों ने व्यावसायीकरण के एक नए युग की शुरुआत की और दुनियाभर के फैंस का ओलंपिक देखने के तरीके को बदल दिया। हालांकि इसने ओलंपिक गेम्स एक नकारात्मक पक्ष को भी उजागर किया, जिसमें कुछ खिलाड़ियों के डोपिंग घोटाले का पता चला।