सिडनी 2000: जब नॉर्थ और साउथ कोरिया एकजुट नजर आए 

5

सिडनी 2000 के दौरान एक रोमांचक गठबंधन देखने को मिला। जिसने ओलंपिक के इतिहास को बदलकर रख दिया। दरअसल सिडनी 2000 में उत्तर और दक्षिण कोरिया ने सिडनी के उद्घाटन समारोह में पहली बार एक साथ मार्च किया। अपने-अपने राष्ट्रीय झंडे ले जाने के बजाय, उत्तर और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और  एकीकरण वाले  कोरिया के नीले नक्शे का ध्वज उद्घाटन समारोह में लहराया।