आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरी से भिड़ती नजर आएगी। टी-20 वर्ल्ड कप में अब एक सप्ताह से कम का समय बचा है।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप में बचे छह दिनों के चलते छह नंबर से जुड़े अनोंखे रिकॉर्ड से रूबरू करवाएंगे।
युवराज सिंह ने एक ओवर में जड़े छह छक्के
19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में युवराज सिंह ने इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहार रच दिया था। टी20 फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले युवराज सिंह पहले बल्लेबाज बने। युवराज की 16 गेंदों में 58 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने 218 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड निर्धारित ओवरों में 200 रन ही बना सकी।