hafiz and waka waka

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी निराशाजनक रहा है। टीम पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट जिनमें वनडे वर्ल्ड कप से लेकर टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार के चलते पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी। ऐसे में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट अपनी दमदार इतिहास को लेकर आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर इनकी यह भिड़त जमकर वायरल हो रही है। 

मोहम्मद हफीज ने 1990 के दशक के क्रिकेटरों पर साधा निशाना 

पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए 90 के दशक के क्रिकेटरों पर निशाना साधते नजर आए। मोहम्मद हफीज ने कहा कि "मैं 1990 के दशक में खेलने वालों का बहुत बड़ा फैंस हूं, लेकिन जब विरासत की बात आती है तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं छोड़ा। उन्होंने एक भी ICC इवेंट नहीं जीता - वे 1996, 1999 और 2003 के (वनडे वर्ल्ड कप) हार गए। हम एक फाइनल में पहुंचे और वह भी बुरी तरह हार गए। सितारों के रूप में, खिलाड़ियों के रूप में, वे मेगा सुपरस्टार थे। लेकिन फिर वे एक आईसीसी इवेंट जीतकर हमें प्रेरित नहीं कर सके। फिर एक मुश्किल दौर आया जिससे हमें गुजरना पड़ा और फिर 2007 में हम फाइनल हार गए।"

इस दौरान हफीज ने 2009 और 2017 में आईसीसी इवेंट जीतने वाली टीम की तारीप करते हुए कहा " 2009 में यूनिस खान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीता। जिससे अगली पीढ़ी को मोटिवेशन मिला। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना हुई। और हम उससे अभी तक उबर नहीं पाए। वहीं 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में बाबर आजम मौजूद थे। हालांकि उन्होंने उस टूर्नामेंट में बड़ा योगदान नहीं दिया था। हालांकि लोग आज भी बाबर आजम को अपना आदर्श मानते हैं। लेकिन आईसीसी इवेंट जीतने की बात है तो 1990 के दशक के सुपरस्टार क्रिकेटर यह नहीं कर सके।" 

ये भी पड़े: आईपीएल में होगी पाकिस्तान के घातक गेंदबाज की एंट्री, इस टीम से खेलने की जताई इच्छा

वकार यूनिस ने दिया करारा जवाब 

मोहम्मद हफीज की आलोचना को जवाब में 1990 के दशक की पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने इसका करारा जवाब दिया। वकार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपने और वसीम अकरम की शानदार आंकड़े शेयर किए। वकार ने लिखा " 90's का लौंडा" टेस्ट -191, वनडे -618, विकेट- 1705, रन- 8594, 5 विकेट- 66, 10 विकेट- 10"