रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी आईपीएल 2025 से पहले हाल ही में आयोजित मेगा ऑक्शन में 82 करोड़ रुपये खर्च करके कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। एक तरफ ऑक्शन के बाद से टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी ओर टीम की कप्तानी को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि इस बीच बेंगलुरु टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रहे एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
एबी डिविलियर्स ने बताया कौन होगा आरसीबी का अगला कप्तान
दरअसल बेंगलुरु ने हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में अपने पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर आरटीएम का उपयोग नहीं किया और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में जाने दिया। ऐसे में अगले सीजन में बेंगलुरु टीम की कप्तानी को लेकर चारों ओर चर्चाएँ चल रही है। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024-25 के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान के नाम का खुलासा किया।
एबी डी विलियर्स के मुताबिक आईपीएल 2025 में विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी दोबारा कर सकते हैं। डी विलियर्स ने इसे लेकर अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा है कि 'ये कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन स्क्वॉड को देखते हुए वो (विराट कोहली) ही कप्तान बन सकता है।' विराट कोहली के कप्तान बनने के पीछे की सबसे बड़ी वजह आरसीबी का स्क्वॉड है जिसमें किसी के भी पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है ऐसे में टीम के पास कोई और ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है।
बतौर कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो कोहली ने अब तक 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। इस दौरान टीम को 66 मैचों में जीत और 70 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम उनकी कप्तानी में 2015, 2016, 2020 और 2021 में प्लेऑफ में पहुंची थी।
आईपीएल 2025 के लिए बेंगलुरु का स्क्वॉड -
विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, मोहित राठी, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, रसिख सलाम, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी।और पढ़ें