भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट मुकाबले में भारत ने सभी सूबों में शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई टेस्ट में आर अश्विन भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे। हालांकि इस जीत पर भारत की तारीफ करते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने यशस्वी जायसवाल को निशाने पर लेते हुए बड़ी चेतावनी दे डाली है।
बासित अली ने यशस्वी जायसवाल को दे डाली चेतावनी
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 118 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया था। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को निशाना बनाते पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बासित अली ने बड़ी चेतावनी दी है।
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में धमाकेदार शॉट खेले । मेरे लिए, यह मैच जायसवाल के लिए शून्य है। वह मेरे पसंदीदा भी हैं। लेकिन उनको सीखना चाहिए, अब नहीं सीखेगा तो कब सीखेगा।"
जायसवाल की पहली पारी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने ओवर द विकेट आकर शॉर्ट लेंथ गेंद डाली, जो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे पहली स्लिप के हाथों में चली गई। दूसरी पारी में भी जयसवाल इसी गेंदबाज का शिकार विकेटों के पीछे ड्राइव मारने के चक्कर में हुए। दरअसल नाहिद राणा ने एक बार फिर ओवर द विकेट आकर फुल लेंथ की गेंद फेंकी। जयसवाल ने गेंद को किनारे से विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में थमा दिया था।
बासित अली ने कहा कि भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज को मिल रहे मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि "जब आप फॉर्म में हों तो उसका फायदा उठाएं। खराब शॉट खेलकर आउट न हों। यह भारत के लिए चिंता का विषय है।"
गौरतलब है कि भारत के लिए 12 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में घरेलू मैदान पर अपनी पहली 10 पारियों में 750 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली के नाम था जिन्होंने 1935 में 747 रन बनाए थे।