abhishek nayar sportstiger

Credit: Google

वुमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले यूपी वॉरियर्स ने भारतीय टीम को पूर्व सहायक कोच और अभिषेक नायर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। नायर इससे पहले जॉन लुईस टीम के साथ थे। हालांकि अब उन्होंने नाता तोड़ दिया है। साथ ही आईपीएल 2025 में वह केकेआर के साथ बतौर सहायक कोच नजर आए थे। 

यूपी वॉरियर्स के हेड कोच बने अभिषेक नायर 

यूपी वॉरियर्स ने पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषक नायर को अगले सीजन से पहले हेड कोच नियुक्त किया है। इसकी पुष्टि करते हुए यूपी वॉरियर्स के सीओओ और क्रिकेट डायरेक्टर क्षेमल वैनगंकर ने बताया कि नायर की नियुक्ति उनके लिए 'बिना सोचे-समझे'की गई। उन्होंने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और जीत की संस्कृति बनाने में नायर के गहन अनुभव की सराहना की।

वैनगंकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए बताया कि "अभिषेक नायर को हेड कोच के रूप में लाना यूपी वॉरियर्स के लिए एक स्वाभाविक और रोमांचक कदम है। जब अभिषेक जैसी क्षमता वाला कोई व्यक्ति उपलब्ध हुआ, तो यह कोई मुश्किल काम नहीं था। खिलाड़ियों को तराशने और विजयी संस्कृति को आकार देने के मामले में भारतीय क्रिकेट में बहुत कम लोग इतने अनुभव की गहराई लेकर आते हैं।"

ये भी पढ़े: Video: सूर्यकुमार यादव हुए ऑरा फार्मिंग ट्रेंड में शामिल, चलती कार्ट में किया डांस

उन्होंने आगे कहा, "केवल पिछले 18 महीनों में, अभिषेक तीन चैंपियनशिप जीतने वाले अभियानों का हिस्सा रहे हैं, हर बार अलग-अलग भूमिका में, और हर बार उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हम उन्हें एक ऐसी वॉरियर्स टीम का नेतृत्व करते हुए पाकर रोमांचित हैं जो एकजुट, निडर और आगे बढ़ने के लिए तत्पर है। अभिषेक के नेतृत्व में, हमें विश्वास है कि यह टीम वाकई कुछ खास कर सकती है।"

गौरतलब है कि अभिषेक नायर ने 2024 में आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने में मदद की थी। उसके बाद उन्हें भारतीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया। हालांकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत की हार के बाद उन्हें अपने पद से हटा दिया गया।