yashasvi jaiswal 31 balls vs bangladesh 2024

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रही है। इस सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। यशस्वी ने अब तक 42 पारियों में 40 छक्के जड़ दिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस लिस्ट में हम टेस्क क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी अपने क्रिकेट करियर में विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। अफरीदी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा रखे हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने महज 46 पारियों में यह कारनामा किया था। 

उनके बाद इस लिस्ट में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 51 पारियों में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। 

इस लिस्ट में कीवी गेंदबाज टिम साउथी भी शामिल है। साउथी ने अपने टेस्ट करियर में 987 छक्के जड़े हैं। उन्होंने 50 छक्के जड़ने के लिए 60 पारियां ली थी। ऐसे में आने वाले मैचों में यशस्वी जायसवाल के पास भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने का सुनहरा मौका है। इस लिस्ट में पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ 71 और दिग्गज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 74 पारियों में यह कारनामा करके अपने जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 

टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश मैच पारी
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 26 46
रोहित शर्मा भारत 30 51
टिम साउदी न्यूजीलैंड 36 60
एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड 45 71
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया 53 74
मैथ्यू- हेडन ऑस्ट्रेलिया 45 75