
Credit: England Cricket
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदलुकर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन लंच के बाद स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने 38वां टेस्ट शतक जड़कर कीर्तिमान रच दिया है। वह सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे संयुक्त बल्लेबाज बन गए हैं।
जो रूट ने शतक जड़कर की कुमार संगकारा की बराबरी
भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने 178 गेंदों पर अपने करियर का 38वां टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व श्रीलंकन दिग्गज कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है। जो रूट ने अपने इस शतकीय पारी में 12 चौके जड़े हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के 358 रनों के जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। उसके बाद इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत भी वहीं की। हालांकि ऑली पोप 128 गेंदों में 71 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार हुए। उनके बाद हैरी ब्रूक ज्यादा देर क्रीज पर नहीं ठहर सके और महज 3 रन बनाकर चलते बने।
ये भी पढ़े: जो रूट ने तोड़ा जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
खबर लिखें जाने तक इंग्लैंड ने 96 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 409 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इसके साथ इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 51 रनों की बढ़त बना ली है। जो रूट 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बेन स्टोक्स 28 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 51
जैक कैसिल - 45
रिकी पोंटिंग - 41
जो रूट - 38*
कुमार संगकारा - 38