abhishek sharma 74 in 2025 asia cup

जारी एशिया कप में अपने बल्ले से गर्दा उड़ाने वाले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर- 4 मुकाबले में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसका ईनाम उन्हें हालिया जारी आईसीसी की टी20I रैंकिंग में देखने को मिला है। वह भारत के लिए सर्वोच्च टी20I रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि 

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से, अभिषेक शर्मा टी20I क्रिकेट में एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। इस विस्फोटक बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने केवल 21 मैचों में 197.21 की शानदार स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं, जिससे उन्हें ICC टी20I रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। 

अभिषेक ने मौजूदा एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करके अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर- 4 मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेलकर भारत को छह विकेट से आसान जीत दिलाई। उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इसका ईनाम उन्हें हालिया जारी आईसीसी की टी20I रैंकिंग में मिला है। अभिषेक महज 25 साल की उम्र में टी20I इतिहास में 900 रेटिंग अंक पार करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बनकर एक एलिट क्लब में शामिल हो गए हैं। वह हालिया जारी आईसीसी की टी20I रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। उनसे पहले यह कारनामा केवल भारतीय टीम के मौजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (912) और विराट कोहली (909) से कर चुके हैं। 

अभिषेक शर्मा की वनडे टीम में हो सकती है एंट्री 

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद, अभिषेक अब वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं। खबरों के मुताबिक, चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उन पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि चयनकर्ता विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट में भविष्य को लेकर बातचीत कर रहे हैं, और अगर वे अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाते हैं, तो अभिषेक को तुरंत टीम में शामिल किया जा सकता है।