india s probable playing xi vs pakistan

Credit: ACC

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी एशिया कप 2025 का सुपर- 4 का चौथा मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतकर दोनों टीमें 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की करने की मंशा से उतरेगी। इस मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

पाकिस्तान को अपने पहले सुपर- 4 मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरती नजर आ सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ जहां भारतीय स्पिनरों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए पारवप्ले में पाकिस्तान की बढ़िया शुरुआत के बावजूद उन्हें 171 रनों के स्कोर पर रोकने में अहम योगदान दिया था। ऐसे में भारत बांग्लादेश के खिलाफ ही उसी गेंदबाजी अटैक के साथ उतरती नजर आएगी। 

वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भारत के लिए स्पिनर डिपार्टमेंट संभालते नजर आएंगे। वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का दारोमदार जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के कंधों पर होगा। हालांकि हो सकता है कि भारत फाइनल से पहले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दे, ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह की टीम में एंट्री हो सकती है।

 साथ ही बल्लेबाजी लाइन पर बात करें तो भारत को पावरप्ले में जोरदार शुरुआत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ भी पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा, चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर संजू सैमसन बल्लेबाजी की बागडोर संभालेंगे। वहीं उनके बाद बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बैटिंग लाइनअप को मजबूती देते दिखेंगे। बता दें कि यह मुकाबला जीतने के बाद भारत का 28 सितंबर को फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें: BBL में होगी 39 वर्षीय आर अश्विन की एंट्री, इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।