prasidh krishna talks about his collision with joe root

Credit: England Cricket

भारतीय टीम को जारी एशिया कप 2025 के फौरन बाद 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सिर में लगी चोट के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनआधिकारिक टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चोटिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा 

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं। दरअसल लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के दूसरे दिन 39वें ओवर में हेनरी थॉर्नटन की बाउंसर भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के हेलमेट पर लगी। बाद में कन्कशन नियमों के अनुसार उनकी जगह तेज गेंदबाज यश ठाकुर को मैदान पर उतारा गया।

थॉर्नटन की एक बाउंसर पर शॉट लगाने की कोशिश में प्रसिद्ध के हेलमेट पर गेंद लगी। इसके बाद उनकी जाँच की गई। हालांकि वह कुछ देर तक बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन 42वें ओवर के बाद मोहम्मद सिराज के आने पर वह वापस जाने लगे। ठाकुर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब मेजबान टीम ने साईं सुदर्शन के रूप में नौवां विकेट गंवा दिया था। 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ये होगी भारत की प्लेइंग XI, खतरनाक गेंदबाज हो सकता है टीम से बाहर

बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। बीसीसीआई का भी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन अगर तेज गेंदबाज चोट से समय पर उबरने में कामयाब रहा तो उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह दिया जाना पक्का है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज का बखूबी साथ निभाया था।