
21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर- 4 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई राइवलरी नहीं बची है। उनके इस बयान पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
भारतीय कप्तान के बायन पर शाहीन अफरीदी की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर- 4 में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि "मुझे लगता कि आपको भारत-पाक राइवलरी पर सवाल करना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि जब दोनों टीमों ने 15-20 मुकाबले खेले हैं तो एक टीम 8-7 से आगे होती है तो इसे अच्छी राइवलरी कहते हैं। मगर जब 13-0, 10-1 मुझे नहीं पता कि क्या रिकॉर्ड है लेकिन ऐसी स्कोर लाइन हो तो यह राइवरली नहीं कहलाती।"
उनके इस बयान पर पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से जब श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा "उन्होंने जो कहा है कहने दो। न तो वह अभी फ़ाइनल में पहुँचे हैं, न ही हम। जब मौका आएगा तब देखेंगे। जीतना हमारा काम है। हम एशिया कप जीतने आए हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ये होगी भारत की प्लेइंग XI, खतरनाक गेंदबाज हो सकता है टीम से बाहर
उन्होंने आगे कहा "पिछले दो मैचों की तरह, जैसा आपने बल्लेबाजी के बारे में कहा, मेरा काम है कि जब भी मुझे कोई स्थान मिलता है, मैं गेंदबाजी करता हूं। बल्लेबाजी, फील्डिंग, गेंदबाजी, जो भी मुझे मिलता है, मैं अपना 100% देता हूं। क्योंकि यह स्पष्ट है। जब भी मैं खेलता हूं, मैं अपना 100% देने की कोशिश करता हूं। चाहे मैं बीमार हूं या चोटिल हूं, मैं जो भी हूं, लेकिन यह बाहर दिखाई नहीं देता। इसलिए मेरा काम टीम का मनोबल बढ़ाना और पूरी ऊर्जा के साथ क्रिकेट खेलना है।"
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में जाने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है।