abhishek sharma sportstiger

Picture Credit: X

भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में 9 सितंबर से शुरु होने जा रहे एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए दूबई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों की जगह दी गई है जो अपने करियर का पहला ही एशिया कप टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे। जिसमें आईसीसी की हालिया टी-20 रैंकिंग में टॉप पर मौजूद अभिषेक शर्मा भी शामिल है। भारतीय टीम के लिए डेब्यू के बाद से ही अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में आगामी एशिया कप में उनके पास भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। 

एशिया कप में 4 छक्के जड़ते हुए अभिषेक शर्मा तोड़ देंगे धवन का रिकॉर्ड 

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी, जब उन्होंने 17 पारियों में 25 छक्के लगाए थे। हालाँकि, आगामी एशिया कप में अभिषेक शर्मा से उनका शीर्ष स्थान छिनने की पूरी संभावना है। यह युवा भारतीय बल्लेबाज़ अपने डेब्यू के बाद से ही राष्ट्रीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कुछ मौकों पर उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है, लेकिन किसी भी चीज़ ने उन्हें अपनी जगह से नहीं हटाया है और वह वर्तमान में नंबर एक टी20I बल्लेबाज़ हैं।

मौजूदा स्थिति के अनुसार, अभिषेक को धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब सिर्फ़ चार छक्कों की ज़रूरत है। पंजाब के इस बल्लेबाज़ ने अब तक सिर्फ़ पाँच पारियों में 22 छक्के लगाए हैं और एशिया कप में उनके धवन से आगे निकलने की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि 2024 में अभिषेक इस रिकॉर्ड के करीब भी पहुँच गए थे, जब उन्होंने 19 छक्के लगाए थे।

गिल या सैमसन के साथ करेंगे पारी की शुरुआत 

शुभमन गिल के टीम में शामिल होने के बाद , संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज अपनी ओपनिंग की जगह गँवा सकते हैं, लेकिन अभिषेक अपनी जगह बरकरार रखेंगे। टीम मैनेजमेंट इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की टी20 फॉर्मेट में काबिलियत से आश्वस्त है, और साथ ही, ऊपरी क्रम में बाएं और दाएं हाथ के कॉम्बिनेशन से टीम को मदद मिलेगी। ऐसे में अभिषेक शर्मा एशिया कप में संजू या शुभमन गिल के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।