
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब धोनी एक्टिंग की दुनिया में अपनी नई पारी शुरु करने जा रहे हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के साथ फिल्म 'द चेज' में नजर आने वाले हैं। एमएस धोनी की मौजूदगी वाला इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एमएस धोनी की फिल्मी दुनिया में एंट्री
भारतीय टीम को बतौर कप्तान दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीताने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी जल्द ही सिनेमा पर्दे पर एंट्री करने वाले हैं। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर टीजर शेयर करते हुए लिखा "वन मिशन। टू फाइटर्स। तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। 'द चेज' टीजर अब आउट है। डायरेक्टेड बाय वासन बाला। कमिंग सून।"
इस फिल्म के टीजर में एमएस धोनी और आर माधवन ब्लैक आउटफिट और सन ग्लासेस पहने हैं और हाथों में गन लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए फिल्म का वायरल टीजर वीडियो:
धोनी की मौजूदगी वाली यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। जिसमें धोनी, आर माधवन समेंत रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी नजर आएंगे। इसे 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
2016 में बन चुकी एमएस धोनी के जीवन पर फिल्म
गौरतलब है कि एमएस धोनी के जीवन पर पहले ही 2016 में एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी नाम की फिल्म बन चुकी है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी का किरदार निभाया था। वह उनके अलावा दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी, अनुुपम खेर अहम भूमिका में नजर आए थे।