yashasvi jaiswal makes 64 runs in duleep trophy semifinal against central zone

आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं चुने जाने के बाद भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है।

दलीप ट्रॉफी में जायसवाल ने बल्ले से उगली आग 

बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल वेस्ट जोन के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 56 गेंद में फिफ्टी जड़ी है। जायसवाल ने फिफ्टी पूरी करने के लिए 3 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, वह 70 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी यशस्वी जायसवाल का बल्ला जून-जुलाई में हुई इंग्लैंड सीरीज में भी जमकर बोला था। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 411 रन बनाए थे। जायसवाल ने टेस्ट टीम में तो अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन, टी20 और वनडे में अब तक ऐसा नहीं हुआ। मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ड्रा पर खत्म हो चुका है। अब साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच 11 सितंबर से फाइनल खेला जाएगा।

एशिया कप स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे यशस्वी 

23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए भारत के मुख्य स्क्वाड में नहीं चुना गया। हालांकि उनको स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। अगर कोई खिलाड़ी मुख्य टीम में से कई चोटिल होता है तो ही जायसवाल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। जायसवाल के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों का हिस्सा हैं।