
Picture Credit: X
पिछले महीनें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी क्रिकेट के मैदान से दूर है। पंत वापसी के लिए जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।
ऋषभ पंत चोट को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट
इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब रहा। हालांकि सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए। मैनचेस्ट टेस्ट में वोक्स की तेज-तर्रार गेंद को रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले की जगह सीधे उनके पैर पर जाकर लगी।
जिसके चलते वह उस मैच में फिल्डिंग करने नहीं आए। साथ ही अगले मैच से बाहर हो गए। उस गंभीर चोट के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए बताया था कि डॉक्टर्स ने पंत को अगले छह सप्ताह क्रिकेट मैदान से दूर करने की सलाह दी है। इस बीच एशिया कप से पहले ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी चोट की अपडेट फैंस के साथ शेयर की है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की गई इस तस्वीर में पंत एक क्रायोथैरेपी चेंबर के अंदर खड़े नजर आ रहे हैं। उस तस्वीर में पंत बिना शर्ट के सिर्फ ट्रेनिंग शॉर्ट्स, दस्ताने, ऊनी टोपी और मास्क लगाया हुआ था। आपको बता दें कि यह रिकवरी की आधुनिक तकनीक है, जिसका इस्तेमाल चोट को जल्दी ठीक करने और मांसपेशियों की सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। उनकी इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उनकी रिकवरी सही दिशा में है, वह जल्द ही मैदान पर वापसी करते नजर आ सकते हैं।