
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। मैच में SRH के सालमी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम का धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए छोटी लेकिन विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से निकले एक सिक्स ने मैदान में कार का शीशा तोड़ दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अभिषेक शर्मा ने दमदार छक्के से तोड़ा कार का शीशा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी मुकाबले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हैड की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालांकि मैच में दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा ने मैदान पर मौजूद टाटा कर्व कार का शीशा तोड़ दिया।
दरअसल दूसरा ओवर लेकर आए भुवनेश्वर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का लगाया, ऑफ स्टंप के पास से शॉर्ट लेंथ की गेंद को अभिषेक शर्मा ने खड़े होकर डीप मिडविकेट पर बाउंड्री पार भेज दिया। इस दौरान गेंद बल्ले से सीधे निकलकर टाटा कर्व कार की विंडशील्ड पर जा लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि अभिषेक शर्मा चौथे ओवर में 17 गेंदों में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर लुंगी एंगीडी का शिकार बने। उनके बाद अगले ही ओवर में हेड भी 10 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इशान किशन 11 और हेनरिक क्लासेन 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।