
एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला सुपर- 4 में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को एकतरफा मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। आउट होने से पहले अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी को लेकर मैच के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनको खास सलाह देते नजर आए।
अभिषेक शर्मा को वीरेंद्र सहवाग ने दी खास सलाह
भारत को पाकिस्तान ने सुपर-4 का रोमांचक मुकाबला जीतने के लिए 172 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। हालांकि पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बीच हुई 100 से अधिक रनों की साझेदारी ने मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया। पावरप्ले में अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए महज 39 गेंदों का सामना करते हुए पांच गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक शर्मा से मैच के बाद बातचीत करते हुए कहा कि "आपने बहुत बढ़िया पारी खेली, लेकिन एक बात याद रखना। जब भी 70 रन के पार पहुँचो तो शतक पूरा किए बिना वापस मत आना। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मुझे भी यही सलाह दी थी। उनका कहना था कि जब करियर खत्म होने के बाद पीछे मुड़कर देखते हैं, तो 70 या 80 के स्कोर पर आउट होने का अफ़सोस सबसे ज़्यादा होता है। मौके बार-बार नहीं मिलते, इसलिए जब तुम्हारा दिन हो, तो नाबाद रहकर ही मैच खत्म करो।"
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा एशिया कप के पिछले चार मुकाबलों में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।