
पाकिस्तान टीम को भारत को हाथों एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस हार से पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी गुस्से में नजर आए। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पूर्व तेज गेंदबाज ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को फटकार लगाते हुए टीम सबसे कमजोर खिलाड़ी करार दिया। उनकी इस बयान की क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पाकिस्तानी कप्तान पर भड़के शोएब अख्तर
भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त से बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कप्तान सलमान अली आगा को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने 'गेम ऑन है' शो पर बात करते हुए कहा कि "मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि मैनेजमेंट क्या सोच रहा है। बार-बार गलत फैसले लिए जा रहे हैं। मध्य क्रम की योजना ठीक से नहीं बनाई गई है और पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।"
अख्तर ने में कहा "गेंदबाजों का भी समझदारी से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। कोई तालमेल नहीं था, लाइन और लेंथ खराब थी—शुरुआत एक खराब बाउंसर से हुई और फिर हालात बिगड़ते चले गए।" अख्तर ने कप्तान सलमान आगा की जगह पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है।
साथ ही, उन्होंने कप्तान के तौर पर खराब फैसले लेने के लिए उनकी आलोचना भी की। उन्होंने कहा, "सलमान को खुद नहीं पता कि वह क्या कर रहा है। वह सबसे कमज़ोर कड़ी है। क्या वह उस जगह के लायक भी है जिस पर वह खेल रहा है? वह क्या करता है?"
अख्तर ने आगे कहा, "वह एक अच्छा लड़का हो सकता है, लेकिन वह क्या करता है? क्या वह तिलक वर्मा या हार्दिक पांड्या जैसा प्रदर्शन करता है ? इसके अलावा, वह गलत फैसले लेता है जिससे टीम और मुश्किल में पड़ जाती है।"