abhishek sharma 74 in 2025 asia cup

जारी एशिया कप में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक ने अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर पॉवरप्ले में ही पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उसके बाद टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में आसानी से 4 विकेट के नुकसा पर जीत दर्ज की। जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पाकिस्तान टीम पर तंज कसा। 

धमाकेदार पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान दिया करारा जवाब 

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सुपर-4 मुकाबले में भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर धुनाई की। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में जहां टीमों के बीच काफ़ी गरमागरम बहस देखने को मिली। मैच के बाद सेरेमनी में अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी आक्रमण पर निशाना साधा, जब उन्होंने कहा कि "वे बिना किसी कारण के हमारे सामने आ रहे थे, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया", और मैदान के बाहर भी उनका यही रवैया रहा" उनकी धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।

अभिषेक ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारत की जीत की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तुम बोलते रहो, हम जीतेंगे।" अभिषेक शर्मा की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी और हारिस रऊफ़ के बीच काफ़ी तीखी बहस के बाद आया।

ये भी पढ़ें: मैच के दौरान हारिस रऊफ ने की सारी हदें पार, भारतीय फैंस की ओर किया फाइटर जेट गिरने का इशारा

कैसा रहा मैच का हाल 

एशिया कप में खेले गए पिछले कुछ मुकाबलों से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक वर्मा का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रहा। उनकी 39 गेंदों में 74 रनों की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य को 7 गेंदें शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।