
भारत के हाथों पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के सुपर- 4 मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी टीम को जमकर फटकार लगाते हुए भारतीय टीम की खूब तारीफ की। मैच के बाद अकरम ने बताया कि पाकिस्तान टीम को ऐसे खेलते देखना किसी दर्द से कम नहीं।
पाकिस्तान की हार पर छलका वसीम अकरम का दर्द
भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 में अपने पहले मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने जीत के रथ को जारी रखा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बोर्ड पर लगाए। जिसका पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा की 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर महज 18.5 ओवर में मुकाबला जीत लिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए उनको जमकर फटकार लगाई।
वसीम अकरम ने ब्रॉडकास्टरों से मैच के बाद बात करते हुए कहा "मैं अपने दिल की बात कहूँगा। पाकिस्तान को खेलते देखना मुश्किल है। एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते मैं खेल के उस हिस्से में जीत और हार को समझता हूँ। लेकिन पिछले चार-पाँच सालों में भारत ने हर विभाग में पाकिस्तान को मात दी है । एक-दो बार, हमने यहाँ-वहाँ जीत हासिल की है, लेकिन भारत का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है। प्रतिभा, गहराई, सब कुछ। किसी भी मैच में एक-दो कैच छूट सकते हैं, यह ठीक है। लेकिन पहले 10 ओवरों में 91 रन बनाने के बाद, जब हम 200 रन तक नहीं पहुँच पाते, तो कुछ कहने को नहीं रहता।"
ये भी पढ़ें: 'करियर खत्म होने के बाद...' पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अभिषेक शर्मा को वीरेंद्र सहवाग ने दी खास सलाह, देखिए वीडियो
यहां देखिए एक्स पोस्ट:
गौरतलब है कि एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें 18 बार एक दूसरे के आमने-सामने हुई। इस दौरान भारत ने 12 और पाकिस्तान ने 6 बार जीत हासिल करने में कामयाब रही।