akash deep hits shakib for two consecutive sixes with kohli s bat virat kohli s funny reaction comes out sportstiger

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा। दो दिन बारिश से बाधित रहे इस मुकाबले के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर सिमेट कर बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच भारतीय पारी के दौरान तेज गेंदबाज आकाश दीप ने विराट कोहली के बल्ले से लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर कमाल कर दिया। जिसपर विराट कोहली का रिएक्शन देखने काबिल था। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आकाश दीप ने विराट कोहली के बल्ले से जड़े लगातार दो छक्के

दरअसल बांग्लादेश की पहली पारी में बनाए 233 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ताबड़तोड़ रही। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसावाल के साथ मिलकर महज 3 ओवरों में टीम के 50 रन पूरे कर नया कीर्तिमान दर्ज करवाया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर मेहदी का शिकार बने। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेलकर भारत की तेज शुरुआत बरकरार रखी। 

हालांकि 33.3 ओवर में 272 रनों के स्कोर पर आर अश्विन के रूप में भारत का 7वां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए आकाश दीप ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को हैरान कर दिया। आकाश दीप ने महज 5 गेंदों पर 12 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि विराट कोहली का बल्ले लेकर बल्लेबाजी करने आए आकाश दीप की पारी की खास बात यह रही की इस दौरान आकाश दीप ने शाकिब अल हसन को दो लगातार छक्के जड़े। जिसपर विराट कोहली का मेजदार रिएक्शन देखने को मिला।

 

हालांकि आकाश दीप 12 रनों के निजी स्कोर पर 34.4 ओवर में मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 285 रनों पर पारी घोषित कर दी।