
जारी आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में खेले जाने वाले 28वें लीग मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋचा घोष प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रही है। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। जहां उनका मुकाबला टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।
बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं खेल रही ऋचा घोष?
ऋचा घोष को टूर्नामेंट के भारत के आखिरी लीग चरण के मैच से आराम दिया गया है, जिसमें उमा छेत्री अपना वनडे डेब्यू करेंगी। ऋचा को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के दूसरे मैच में दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करते हुए उंगली में भी चोट लगी थी। व्हाइट फर्न्स के खिलाफ ड्रिंक्स ब्रेक के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी।
घोष की फिटनेस को लेकर कोई चिंताजनक संकेत नहीं दिख रहा है, जैसा कि इस मुकाबले से पहले भारत के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने बताया था। साल्वी ने कहा था, "वह ठीक हैं और एसएंडएम टीम उनका ध्यान रख रही है। मेरा मतलब है कि वे अभी भी चर्चा कर रहे हैं, इसलिए मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन वह ठीक हैं। वह ठीक लग रही हैं।"
छेत्री ने इस मुकाबले के लिए ऋचा की जगह ली है और वह अपना वनडे डेब्यू कर रही हैं। वह टीम में अन्य दो बदलावों में शामिल हैं, जिसमें क्रांति गौड़ और स्नेह राणा की जगह अमनजोत कौर और राधा यादव को भी शामिल किया गया है।
टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था, "हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। आसमान में बादल छाए होने के कारण, हमने सोचा कि गेंदबाज़ी करना एक अच्छा फ़ैसला होगा। वह (उमा छेत्री) आज डेब्यू करेंगी। ऋचा आराम कर रही हैं। दो और खिलाड़ी आराम कर रही हैं - क्रांति और स्नेह राणा। हमें पूरा भरोसा था कि हम (तीन हार के बाद) इसे बदल सकते हैं । "
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा, "यह हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हमारे गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें उन्हें बचाव के लिए एक अच्छा स्कोर देना होगा। यह (श्रीलंका की हार से उबरना) काफ़ी मुश्किल था। हमें आगे बढ़ना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा। जिस तरह से हमारे गेंदबाज़ गेंदबाज़ी कर रहे हैं और परिस्थितियों को देखते हुए, 230 से ज़्यादा का स्कोर एक अच्छा स्कोर हो सकता है।"



