akash deep likely to miss manchester test with groin injury

Picture Credit: X

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज़ आकाश दीप , 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाली आगामी दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की टीम से बाहर हो गई है। इस 15 सदस्यीय टीम में उनकी जगह दाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ की जगह असम के मध्यम गति के गेंदबाज़ मुख्तार हुसैन को शामिल किया गया है।

ईस्ट जोन टीम से बाहर हुए आकाश दीप 

बर्मिंघम में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह आगामी घरेलू सीजन से बाहर हो गए हैं। 28 अगस्त से बेंगलुरु में खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफी मैच से पहले ही ईशान किशन की कप्तानी वाली ईस्ट जोन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आकाश दीप ईस्ट जोन टीम में मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, सूरज जायसवाल की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी अकैट का हिस्सा थे। हालांकि 

आकाश से उम्मीद की जा रही थी कि वह अनुभवी खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और सूरज जायसवाल के साथ पूर्वी क्षेत्र के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। 28 वर्षीय आकाश लाल गेंद से प्रभावशाली फॉर्म में थे, जिसमें बर्मिंघम में भारत की 336 रनों की शानदार जीत में दस विकेट लेने और ओवल टेस्ट में नाइटवाचर के रूप में 66 रनों की अद्भुत पारी खेली थी। हालाँकि उन्होंने दलीप ट्रॉफी से बाहर होने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। उनकी जगह ईस्ट जोन टीम में जगह बनाने में कामयाब रहने वाले मुख्तार ने अब तक खेले गए 40 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 132 विकेट अपने नाम किए हैं। 

ये भी पढ़े: एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुने जाने पर आर अश्विन ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान

ईस्ट जोन टीम:

ईशान किशन (कप्तान) (झारखंड), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान) (बंगाल), संदीप पटनायक (ओडिशा), विराट सिंह (झारखंड), डेनिश दास (असम), श्रीदाम पॉल (त्रिपुरा), शरणदीप सिंह (झारखंड), कुमार कुशाग्र (झारखंड), रियान पराग (असम), उत्कर्ष सिंह (झारखंड), मनीषी (झारखंड), सूरज जयसवाल (बंगाल), मुकेश कुमार (बंगाल), मुख्तार हुसैन (असम), मोहम्मद शमी (बंगाल)।