
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद आईसीसी रैंकिंग में बदलवा देखने को मिला है। इस सीरीज में महज 50 रन बनाने वाले पाकिस्तानी स्टार प्लेयर बाबर आजम को आईसीसी रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि बाबर की निराशाजनक प्रदर्शन का फायदा रोहित शर्मा को मिला है। वह बिना कुछ खेले मुकाबले खेले ही आईसीसी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
बाबर आजम के घटिया प्रदर्शन से रोहित शर्मा को हुआ फायदा
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की हालिया वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्हें बाबर आज़म के निराशाजनक प्रदर्शन का फायदा मिला है, जिनका 12 अगस्त (मंगलवार) को वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। बाबर 751 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। गौरतलब है कि सीरीज़ शुरू होने से पहले वह टॉप पर मौजूद शुभमन गिल से 16 रेटिंग अंक पीछे थे और उनके पास गिल को पछाड़ने का सुनहरा मौका था।
ये भी पढ़े: वनडे से संन्यास की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर से की मुलाकात, फिटनेस पर काम किया शुरु
हालांकि बाबर आजम वेस्टइंडीज दौरे पर बूरी तरफ फेल हुए। तीनों पारियों में बाबर ने 47, 0 और 9 रन बनाए हैं। बाबर के अलावा शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं। जबकि रोहित शर्मा 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे और विराट कोहली 736 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर काबिज है। इनके अलावा डेरिल मिचेल आईसीसी की हालिया रैंकिंग में टॉप पांच पायदान में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
यहां देखिए:
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 1 जून से कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि की दोनों दिग्गजों की अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी होना तय है। जिसमें उनके पास आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा।