pant watch

ऋषभ पंत का इंग्लैंड दौरा भले ही समय से पहले दर्दनाक तरीके से खत्म हो गया हो, लेकिन भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए लगी पैर की चोट से उबरने के दौरान समय बिताने का एक मजेदार तरीका ढूंढ लिया है। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने से चूकने के बाद पंत का पैर टूट गया, गेंद उनके बाएं पैर पर लगी।

इस चोट के कारण उन्हें कम से कम छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। 27 वर्षीय स्टार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि वह क्रिकेट से दूर रहकर कैसे समय बिता रहे हैं।

मैदान से दूर पिज्जा बनाते नजर आए ऋषभ पंत 

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए 1 मीनट 24 सैकेंड के  वीडियो में पंत कहते हैं कि " मैं तो शेफ ही लग रहा हूं। आज मैं आपको पिज्जा बनाना सिखाऊँगा। दोस्तों, मेरा साथ दीजिए। मुझे लगता है कि मैं शाकाहारी पिज्जा बनाऊँगा। मुझे शाकाहारी खाना बहुत पसंद है। हाँ, ट्रफल के साथ। मुझे लगता है कि दो और पिज्जा बनाने के बाद मेरा काम हो जाएगा,"

इस दौरान वह कहते हैं कि "इस समय टूटे पैर के साथ मैं बस यही कर सकता हूँ। पिज्जा बनाना। माँ सोच रही होंगी, ' घर पर तो कुछ बनाया नहीं है, यहाँ पिज्जा बना रहा है!'" चोट के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर होने से पहले पंत शानदार फॉर्म में थे, जो 2-2 से बराबरी पर छूटा। उन्होंने लीड्स में दो शतकों के साथ सीरीज़ की शुरुआत की। इस तरह वह एक टेस्ट में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए। इसके बाद उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए, जिसमें मैनचेस्टर में टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए 54 रन की पारी भी शामिल थी, तथा सात पारियों में 479 रन बनाए।

यहां देखिए वायरल वीडियो: