
Picture Credit: X
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स ेबेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके पूर्व आईपीएल खिलाड़ी टाइमल मिल्स इन दिनों इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ओनलीफैंस वेबसाइड पर अपना अकाउंट बनाकर सुर्खियां बंटोरी है। हालांकि इसके बाद अब मिल्स की एक मांग को ठुकराते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा झटका दिया है।
मिल्स को बल्ले पर ओनलीफैंस लोगो लगाने से ECB ने किया इनकार
पिछले दिनों अश्लील वेबसाइड ओनलीफैंस पर अपना अकाउंट बनाकर सुर्खियां बंटोरने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल मिल्स ने ECB से अपने बल्ले पर इस वेबसाइट का लोगो लगाने की अनुमति मंगी थी। इस दौरान उन्होंने साफ किया था कि उनकी अकाउंट पर कोई भी पूर्ण एडल्ट कंटेट सामग्री नहीं होगी। लेकिन इंग्लिश तेज गेंदबाज को झटका देते हुए ईसीबी ने इससे इनकार कर दिया है।
बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने टाइमल मिल्स को अपने बल्ले पर ओनलीफैन्स का लोगो लगाने से रोक दिया। बोर्ड ने सफाई देते हुए कहा कि यह वेबसाइट 'द हंड्रेड' के माहौल और 'परिवार-अनुकूल' छवि के अनुकूल नहीं है। मिल्स भी इस फैसले को समझ गए और टूर्नामेंट में लोगो का इस्तेमाल नहीं किया। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के साथ साथ मिल्स इसपर अकाउंट बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
ऐसा रहा आईपीएल करियर
आईपीएल 2017 में आईसीबी ने टाइमल मिल्स को 12 करोड़ रुपयों की मोटी कीमत में टीम में शामिल किया था। इसके अलावा वह मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 10 मैच खेलकर महज 11 विकेट अपने नाम किए थे। इस साल वह द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेल रहे हैं।