Sir Alastair Cook

Credits: X

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रनों का आंकड़ा छूते हुए यह कारनामा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पांचवें बल्लेबाज बने थे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रूट में सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ने की क्षमता है। 

रूट में सचिन तेंदलुकर को पीछे छोड़ने की क्षमता है - एलेस्टेयर कुक 

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अब तक खेले गए 148 टेस्ट मुकाबलों में 51.27 की औसत से 12,716 रन बनाए है। हाल ही में रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुल्तान टेस्ट में दोहरी शतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा था। वहीं टेस्ट क्रिकेट रन बनाने के मामले में अभी कोई भी एक्टिव खिलाड़ी रूट के आस-पास भी नहीं है। विराट कोहली 9017 और स्मिथ 9685 रन बनाकर लिस्ट में काफी पीछे मौजूद है। 

इस बीच एलेस्टेयर कुक ICC द्वारा आयोजित एक राउंड टेबल इंटरव्यू में रूट के सचिन तेंदलुकर के टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए कुक ने कहा कि  मुझे लगता है कि "जो रूट निश्चित रूप से एक इंग्लिश टीम के लिए एक रिकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं, जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल होगा।

लेकिन आप कभी नहीं जानते। मुझे उम्मीद है कि वह सचिन के रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच सकते हैं, अगर नहीं तो 16,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले व्यक्ति बन सकते हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।"  गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।