alzarri joseph handed two match suspension by cricket west indies over on field argument with shai hope

Picture Credit: X

मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कैरेबियन तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ कप्तान शाई होप से बीच मैदान भीड़ गए थे। कप्तान द्वारा मपसंद की फील्डिंग नहीं मिलने पर गुस्सा अल्जारी जोसेफ ने विकेट चटकाने के बाद कप्तान शाई होप के साथ बुरा बर्ताव करते हुए उनको खरी-खोटी सुनाई। साथ ही मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए। इस बीच घटना के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेज गेंदबाज पर दो मैचों का बैन लगाया है। 

कप्तान से भिड़ने के बाद अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर 6 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कप्तान शाई होप के साथ मैदान पर बहस के बाद 2 मैचों के लिए बैन कर दिया है। इस घटना में जोसेफ गुस्सा जाहिर करते हुए मैच के दौरान जॉर्डन कॉक्स का विकेट लेने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।

ऐसा लग रहा था कि तेज गेंदबाज कप्तान की फील्डिंग पॉजिशन से नाखुश थे और स्पष्ट रूप से अपनी निराशा जाहिर कर रहे थे। कॉक्स के आउट होने के बाद जोसेफ की होप से गरमागरम बहस करने के बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गए। जोसेफ की हरकतों की कोच डैरेन सैमी ने आलोचना की, जिन्होंने कहा कि वह तेज गेंदबाज के साथ इस बारे में बात करेंगे। हालांकि वेस्ट इंडीज आखिर में मैच जीत गया।

इस बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 8 नवंबर को एक बयान जारी कर खुलासा किया कि उन पर 2 मैचों बैन लगाया गया है और टीम के वरिष्ठ कोचिंग स्टाफ के परामर्श से इसका फैसला लिया गया है।  ऐसे में माना जा रहा है कि अल्जारी जोसेफ इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के पहले 2 मैचों से बाहर हो सकते हैं। टी20 सीरीज का आगाज 9 नवंबर से होने वाला है।