axar patel

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।ऐसे में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम को भारतीय स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए भारत को दोहरी सफलता दिलाई। 

अक्षर पटेल ने सली अली आगा को भेजा पवेलियन 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में पहले हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत दो ओवर में भारत को दो बड़ी सफलता दिलाई। सईम अयूब बिना खाता खोले हार्दिक पांड्या की गेंद पर बुमराह को कैच देकर चलते बने। उसके बाद मोहम्मद हारिस भी 3 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। 

हालांकि उसके बाद तीसरे विकेट के लिए साहबजादा फहरान ने फखर जमान ने 34 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तानी पारी को संभाली। हालांकि उसके बाद अक्षर पटेल ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों में कैच थमाकर चलते बने। वहीं अपने अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को अभिषेक शर्मा के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच कराकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। 

एक समय पावरप्ले के समय 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाने वाली पाकिस्तान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाकर मुश्किलों में नजर आ रही है। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 13 ओवर में पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो सकी है। भारत की ओर से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने अब तक 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने भी 1-1 विकेट अब तक चटकाए लिए हैं।