india a squad for one day series against australia a announced

Credit: BCCI

बीसीसीआई की सीनियर मेन्स चयन समिति ने कानपुर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले इन मुकाबलों में रजत पाटीदार (पहले वनडे में) और तिलक वर्मा (दूसरे और तीसरे वनडे में) भारतीय ए टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान 

पिछले दिनों खबरें चल रही थी कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके भारतीय स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए में चुने जा सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने आगामी ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है।

जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया।  इन तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। जिसका दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला 5 अक्टूबर, 2025 को को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। पहले वनडे में रजत पाटीदार टीम की कमान संभालेंगे। वहीं एशिया कप से वापसी के बाद तिलक वर्मा आखिरी दो वनडे मुकाबलों में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। 

पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीमः रजत पटिदार (कप्तान) प्रभसीमरान सिंह (विकेटकीपर) रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेज, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीमः तिलक वर्मा (कप्तान) रजत पटिदार (वीसी) अभिषेक शर्मा, प्रभसिम्रान सिंह (विकेटकीपर) रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेज, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।