no handshake between suryakumar yadav and salman ali agha ahead of ind vs pak clash

Credit: X

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले दोनों टीमों ने बिना बदलाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है। हालांकि टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच तकरार देखने को मिली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। 

टॉस के दौरान सूर्या-सलमान ने नहीं मिलाया हाथ 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हाई वोल्टेज मुकाबले में एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला। दरअसल टॉस के दौरान नजर आई कप्तनों के बीच तकरार नजर आई। जैसे ही पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि रिवाज के मुताबिक ऐसे मौके पर दोनों कप्तान अक्सर हाथ मिलाते नजर आते हैं। 

लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में दोनों कप्तान ने आपस में हाथ नहीं मिलाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ भारतीय फैंस पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बॉयकॉट करते भी नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: 'मुझे उनसे श्रद्धांजलि की उम्मीद नहीं...' पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर पहलगाम पीडिता ने BCCI पर साधा निशाना

यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो: 

मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है। साथ ही पाकिस्तान ने भी बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: 

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: 

साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।